India News (इंडिया न्यूज़) Noida News: यूपी के नोएडा से शर्ममाक घटना सामने आई है। यहां 2 साल से 8 साल मासूम बच्ची से सोसाइटी में रह रहे एक परिवार ने अपने घर में झाड़ू पोछा और साफ सफाई करवाते थे वहीं काम नहीं करने पर उसको चमचे या स्टिक से पीटते थे। यह मामला नोएडा सेक्टर 137 लाजिक्स ब्लॉसम सोसायटी की है
2 साल से 8 साल मासूम बच्ची से काम
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि मासूम बच्ची सोमवारको जैसे तैसे बचकर सोसाइटी के बेसमेंट में छुप कर बैठी थी । इस दौरान सोसाइटी के कुछ लोगों ने जब उसको देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस और वूमेंस हेल्पलाइन नंबर को इसकी सूचना दी, वहीं 8 साल की मासूम बच्ची काफी डरी सहमी है । बच्ची के मुताबिक, घर का काम करना और अगर काम सही समय पर नहीं हो पता था तो उसके साथ मारपीट करते थे।
मामले की जांच CWC कर रही
फिलहाल अब इस मामले की जांच CWC कर रही है 8 साल की मासूम बच्ची झारखंड से नोएडा के सोसाइटी में कैसे पहुंची कौन इसको लेकर आया क्या यह कोई मानव तस्कर का काम तो नहीं इन सब की पूरी जांच की जा रही है। मगर सवाल यही खड़ा होता है कि पूरे दिल्ली एनसीआर में ऐसे ना जाने कितने सोसाइटी होगी और वहां कितने मासूम बच्चे डर के छाए में काम कर रहे होंगे। वहीं इस बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है। नोएडा उसके मौसा ने छोड़ा था।
Himachal News: हिमाचल के इस मंदिर में 5 दिन लगातार जलेंगे 251 दीपक, जानें क्या है मान्यता और इतिहास?