India News UP (इंडिया न्यूज़), 86 Income Tax officers transferred: आज 86 Income Tax अधिकारियों का तबादला हुआ, (86 Income Tax officers transferred) जिसमे यूपी के इलाहाबाद, लखनऊ और कानपुर में भी नए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। कई बड़े अधिकारीयों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इस क्रम में दीपिका मित्तल लखनऊ में सेंट्रल सर्किल हेड, कानपुर में अजय शर्मा को इन्वेस्टिगेशन विंग के प्रिंसिपल डायरेक्टर, इलाहाबाद में मानस मेहरोत्रा प्रिंसिपल कमिश्नर और शिवानी सिंह कानपुर में प्रिंसिपल कमिश्नर रेंज 1 बने है। वही मुरादाबाद से नरेंद्र सिंह जनपांगी को हल्द्वानी भेज दिया गया तो हलद्वानी से वंदना वर्मा को लखनऊ भेजा गया।

Prayagraj News: मदरसे में हो रही थी नकली नोटों की छपाई! अब यूपी पुलिस का एक्शन मोड ऑन

किसका कहा हुआ ट्रांसफर

इससे पहले एहतेशाम अंसारी को लखनऊ से वाराणसी, बाल कृष्ण यादव को इलाहाबाद से लखनऊ, अरविंद सिंह रावत को वाराणसी से हलद्वानी, जयनाथ वर्मा को लखनऊ से वाराणसी, शिव कुमार को लखनऊ से इलाहाबाद, तरुण कुमार को बरेली से मुरादाबाद, नागेंद्र दीक्षित को फैजाबाद से गोरखपुर ट्रांसफर किया गया था। साथ ही मानस मेहरोत्रा अभी तक पटना में और शिवानी सिंह दिल्ली में सेवारत है।

लिस्ट में ये नाम भी शामिल

दीपिका मित्तल पीसीआईटी पर बतौर OSD तैनानत रहीं वो अभी तक दिल्ली के दफ्तर में सेवाएं दे रहे थी। वही मुंबई के न्यायिक विभाग में अजय कुमार शर्मा पीसीआईटी में सेवा दे रहे है। इस लिस्ट में गिरेंद्र प्रताप सिंह, अमित कुमार सिंह चौहान, राजीव मोहन रवि मेहरोत्रा, कविता मीना, प्रियंका देवी, आरआरएन शुक्ला, अभिषेक यादव, सौरभ दुबे का भी नाम शामिल है।

‘अयोध्या को नहीं छोड़ा तो देश को क्या छोड़ेंगे’ Akhilesh Yadav ने बीजेपी के लोगों पर साधा निशाना