India News(इंडिया न्यूज़) UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक निजी स्कूल की केमिस्ट्री लैब में जोरदार धमाका हुआ। बच्चे जब प्रैक्टिकल कर रहे थे तब स्कूल में 32 छात्र मौजूद थे। धमाके के बाद चार छात्र बेहोश हो गए। वहीं स्कूल प्रबंधन ने सभी बेहोश छात्रों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
कैसे हुआ धमाका
जानकारी के मुताबिक सतरिख थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गांव स्थित शुक्रवार सुबह शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के छात्र प्रैक्टिकल क्लास के लिए गए थे। वहीं केमिस्ट्री लैब से सुबह करीब साढ़े नौ बजे धमाके की आवाज आई। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लैब में कई तरह के केमिकल भी रखे हुए थे। इनमें आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था।
इस हादसे के बाद सभी छात्र डर गए। केमिकल के धुएं से चार छात्र बेहोश हो गए। हादसे के बाद पहुंचे अभिभावकों के साथ प्रधानाचार्य शिवकुमार ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर चारों बेहोश छात्रों आशीष वर्मा, हर्षित सिंह, प्रतीक यादव और सत्यम अवस्थी को तुरंत स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। इधर, हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने दो छात्रों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
हादसा प्रैक्टिकल के दौरान हुआ। अस्पताल में भर्ती छात्र हर्षित सिंह ने बताया कि क्लास टीचर जैमिनी वर्मा उसे प्रैक्टिकल के लिए साइंस लैब ले गई थीं। टेस्ट ट्यूब में केमिकल मिलाने के बाद गुलाबी रंग का धुआं निकला और कुछ देर बाद जोरदार धमाका हुआ। धुएं की चपेट में आए छात्र बेहोश हो गए। दूसरे छात्र आशीष वर्मा ने बताया कि वह लैब में प्रयोग कर रहा था और केमिकल में एसिड की मात्रा बढ़ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
स्कूल के प्रिंसिपल शिवकुमार ने बताया कि बच्चों के प्रैक्टिकल के दौरान टेस्ट ट्यूब में हाइड्रोक्लोरिक केमिकल की अधिकता की वजह से धमाका हुआ। इस गैस की चपेट में कुछ बच्चे आ गए। उन्होंने बताया कि छात्र को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत सामान्य है।
India News(इंडिया न्यूज) mp news: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक दर्दनाक खबर आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में BJP की संविधान गौरव यात्रा ने नियमों का…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh on Sambhal Incident : बिहार के बेगूसराय में रविवार…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हैरान कर देने…
कुछ दर्शकों ने स्ट्रीमिंग अधिकारों को डिज्नी+ हॉटस्टार को वापस करने की मांग की, इसके…
India News(इंडिया न्यूज)Delhi news: विदेशों में बैठे गैंगस्टर द्वारा लगातार धमकी भरी कॉल्स के जरिए…