India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे लगे पंडाल में भीषण आग लगने की खबर है। सामने आ तस्वीरों के अनुसार, आग की वजह से सैकड़ों फीट ऊपर तक काला धुआं उठ रहा है। बताया जा रहा है कि एक टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी और देखते ही देखते 20-25 टेंट जलकर राख हो गए।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगाई गई हैं, लेकिन आग फैलती जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आसपास के इलाके को खाली करा रही हैं। आग शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच के इलाके में लगी है। ये पूरा इलाका महाकुंभ मेला क्षेत्र में आता है।
आग भयानक रूप लेती जा रही है क्योंकि टेंट में रखे सिलेंडर एक-एक करके फट रहे हैं। सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग की घटना के बाद पूरे मेला क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग आग वाले क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं।
इस आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सेक्टर 5 में लगी आग धीरे-धीरे सेक्टर 19 और 20 में भी फैल गई। तेज हवाओं की वजह से आग तेजी से फैली और आस-पास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार का कहना है, ‘सेक्टर 19 में गीता प्रेस के टेंट में शाम 4.30 बजे आग लग गई। देखते ही देखते आग आस-पास के 10 टेंटों तक फैल गई। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग बुझा दी गई है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।’
India News(इंडिया न्यूज)Yogi adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को…
India News (इंडिया न्यूज),Bhopal Crime: MP के भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले…
रिंकू सिंह अलीगढ़ से हैं और क्रिकेट की दुनिया में उभरते सितारे हैं। उन्होंने खूब…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh Fire News: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज आग लग गई।…
India News (इंडिया न्यूज),Bikaner Accident: जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में कल देर रात हुए…
इजराइल ने कहा था कि अगर उसे बंधकों की सूची नहीं मिलती है, तो वह…