India News (इंडिया न्यूज)up news: मैनपुरी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इस हमले में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। मैनपुरी जिले में दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बता दें कि मामला बेवर थाना क्षेत्र के नेकामऊ गांव का है। दोनों पक्षों में मारपीट इतनी बढ़ गई कि फायरिंग तक की नौबत आ गई। इस दौरान मारपीट के बाद 24 वर्षीय धीरू को गोली लग गई, जिसे पुलिस ने तुरंत सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों पक्षों में मारपीट को लेकर पता चला कि मामला दो अलग-अलग गांवों का है। यहां नेकामऊ गांव और हुसैनपुर गांव के लोगों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।
पुलिस ने पूरे मामले को..
मारपीट के दौरान दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने तमंचा निकालकर दूसरे पक्ष के धीरू को गोली मार दी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी थाने को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों पक्षों के लोगों से किसी भी तरह की मारपीट न करने की अपील की गई। घायल धीरू को इलाज के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई…
India News (इंडिया न्यूज),A historic partnership between GMR Sports and Rugby India: भारत के खेल…
India News (इंडिया न्यूज)himachal News: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत के द्वारा मनाली…
Israel Hezbollah War: इजरायल के रक्षा मंत्री ने हिजबुल्लाह को दो टूक धमकी दी है…
India News (इंडिया न्यूज),Yogi adityanath: महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज पहुंचे…
India News (इंडिया न्यूज),Jaya Prada:फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की…