India News (इंडिया न्यूज़),UP News: आदमी का आदमी हर हाल में ही हमदर्द हो, 1 तवज्जोह चाहिए इंसां को इंसां की तरफ। हफीज जौनपुरी का यह शेर GRP के उन जवानों के काम को दर्शाता है, जिन्होंने मौत से मुंह से 1 यात्री को निकाल लिया। बता दें कि सोमवार को सुबह 11 बजे सुल्तानपुर के हिरावनपुर थानाक्षेत्र के निवासी यात्री अमित पांडे अचानक प्लेटफार्म नंबर 1 पर अचेत होकर गिर पड़े।

रवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं

आपको बता दें कि यह दृश्य GRP थाने के ठीक सामने घटा। यात्री को गिरता देख GRP कर्मी दौड़े। यात्री के सीने पर हाथ रखा देख उन्हें हार्ट अटैक का अंदेशा हुआ। यात्री को सांस ठीक से नहीं आ रही थी और नब्ज भी धीमी पड़ रही थी। बता दें कि GRP के इंस्पेक्टर परवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं।

जिला अस्पताल में एडमिट कराया

उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा और अपनी जेब से दवा निकालकर यात्री के मुंह में डाली। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्रित हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद 1 यात्री ने पीड़ित अमित को CPR दिया। GRP ने फौरन एंबुलेंस को कॉल करके बुलाया। अमित को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया।

Sheikh Hasina के जाते ही बांग्लादेशी मुसलमानों का हुआ ये हाल, देश की राजधानी का दृश्य देख कांप जाएगी रूह…लोगों को सड़क पर उतर करना पड़ा ये काम