India News (इंडिया न्यूज)UP News: चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी 47 वर्षीय परमहंस चौहान पुत्र स्वर्गीय रामजी चौहान को सामान्य बुखार और दांत दर्द की शिकायत थी। वह गांव के चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेने गया था। वहीं इंजेक्शन लगवाते समय मरीज बेहोश हो गया जिसे परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लाया गया ।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
मौत की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे लेकिन डॉक्टर भाग चुका था। परिजनों ने कार्रवाई के लिए सकलडीहा स्टेशन अमड़ा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है। आपको बता दें कि चंदौली जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल इस कदर फैला हुआ है कि आए दिन लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी हरबंस चौहान को उसके परिजन सामान्य बुखार और दांत दर्द की दवा दिलाने के लिए गांव के चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए थे। जहां डॉक्टर ने मरीज को इंजेक्शन लगाया इंजेक्शन लगते ही परमहंस चौहान बेहोश हो गया। परिजन मरीज को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच की तो पाया कि परमहंस की मौत हो चुकी है।
शव को सड़क पर रखकर..
मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर बहरवानी गांव के चौराहे पर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे तो वह दुकान बंद कर भाग गया। परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज के कारण मौत हुई है। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सकलडीहा स्टेशन अमड़ा मार्ग को जाम कर दिया है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में सकलडीहा थानाध्यक्ष हरि नारायण पटेल ने बताया कि एक व्यक्ति को बुखार आ रहा था जो दवा लेने गया था गांव के पास डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझाया जा रहा है।
अदाणी समूह ने ‘We Do It’ अभियान की घोषणा की, जाने कैसे आम लोगों को मिलेगी इससे मदद?
Congress PC On Parliament Ruckus: संसद में धक्का-मुक्की के मुद्दे पर कांग्रेस ने आज गुरुवार…
किन्नरों की शवयात्रा बिल्कुल अलग होती है। किन्नर मृतक के शव को खड़ा करके अंतिम…
India News (इंडिया न्यूज)Jayant Chaudhary: संसद परिसर में गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह हुई हाथापाई के…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान में BJP सरकार के एक साल पूरा होने…
सऊदी अरब की सरकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस कंपनी सऊदी अरामको ने अपने एक तेल…
Muhammad Yunus: बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने रूसी महिला वेरा फॉरेस्टेंको से शादी…