India News (इंडिया न्यूज),UP News: सोनभद्र में नए साल के पहले दिन हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। एक के बाद एक पांच वाहन आपस में टकरा गए और कई हादसे की चपेट में आ गए।
अब तक पांच लोगों की मौत…
हादसा मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर हुआ जिसमें अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रक, बोलेरो और बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसा मुर्धवा से एक किलोमीटर आगे म्योरपुर मार्ग पर हुआ। बोलेरो और बाइक सवार लोग म्योरपुर से रेणुकायल की तरफ आ रहे थे। हादसा काफी भीषण बताया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। सड़क पर कई वाहनों के आपस में टकराने से घटनास्थल पर जाम लग गया है। दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है।
बाइक और बोलेरो के बीच..
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि यह हादसा दो ट्रक, एक टैंकर, एक बाइक और बोलेरो के बीच हुआ जिसमें कुल 6 लोग फंस गए। मरने वालों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा कि पांच लोगों की मौत हुई है.
राहत और बचाव कार्य के बाद..
वहीं पुलिस के मुताबि राहत और बचाव कार्य जारी है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ट्रैफिक खुलवाने की भी कोशिश कर रही है. जल्द से जल्द ट्रैफिक खुलवाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि राहत और बचाव कार्य के बाद पता चल पाएगा कि कितने और कौन घायल हैं. साथ ही मृतकों की जानकारी भी जुटाई जाएगी और परिजनों को घटना की जानकारी दी जाएगी.
India News (इंडिया न्यूज), Glacier Lakes: उत्तराखंड राज्य में पिथौरागढ़ जिले में स्थित श्रेणी-ए की चार…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से एक होश उड़ा देने…
India News (इंडिया न्यूज़),UP News: पिता हर बेटे के लिए छत की तरह होते हैं,…
इन बच्चों के अलावा आरटीएन ने दिसंबर 2024 का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो…
Makhana Dry Fruits: व्रत और त्योहारों में लोग खूब मखाना खाते हैं। मखाना खीर, भुना…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत में…