India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया, जिसमें पड़ोसी की लापरवाही से 3 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई। मामला तब हुआ जब नरेश नामक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी फौजी सोमवीर की बेटी को बिना किसी को बताए कार में बैठाकर घुमाने ले गया। रास्ते में शराब का ठेका देखकर वह बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने चला गया। शराब पीने के बाद वह यह बात भूल गया कि उसने कार में बच्ची को अकेला छोड़ दिया है। काफी देर बाद जब उसे होश आया और वह कार के पास लौटा, तब बच्ची बेसुध पड़ी थी।
दम घुटने से बच्ची की मौत
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची की मां घरेलू कार्यों में व्यस्त थी और सोमवीर अपनी ड्यूटी पर थे। इस दौरान उनकी 3 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, जिसे पड़ोसी नरेश अपनी कार में बैठाकर ले गया। नरेश भी सेना में कार्यरत है और बताया गया है कि वह शराब का आदी है। ठेके पर जाकर उसने कार के सभी शीशे बंद कर दिए और सेंटर लॉक लगा दिया। जिससे बच्ची कार से बाहर नहीं निकल सकी। दम घुटने की वजह से कार में बंद बच्ची की मौत हो गई।
Alwar News: महिला की जान बचाने नहर में एक-एक कर डूबे परिवार के 4 लोग, गांव में छाया सन्नाटा
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बच्ची को गायब देखकर परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो उसे नरेश की कार में मृत अवस्था में पाया गया। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया, जिसने बच्ची को अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के दम घुटने की पुष्टि हुई। पुलिस ने सोमवीर की शिकायत पर आरोपी नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
CM Yogi: फिर दहाड़े CM योगी! कहा- सरकारें आएंगी, सरकारें जाएंगी…