India News (इंडिया न्यूज),Noida Thar Video: थार वालों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। वहीँ अब उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक शख्स को थार सवारों ने बुरी तरह मारा पीटा और उसे अपनी थार से बुरी तरह घसीटा। वहीँ अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीँ इस वीडियो को देख लोगों में दहशत फैल गई है। दरअसल यहां पर एक थार सवार ने पहले एक शख्स को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं, मारपीट में घायल शख्स जब खून से लथपथ आगे की तरफ से जा रहा था। इसी दौरान थार सवार ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी। जिसके बाद वो उछलकर नाले में जा गिरा।
viral video (4)
वहीँ अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 की बताई जा रही है।
🚨🚨🚨
In a shocking display of road rage, a Thar driver in Sector 53, Noida, attempts to run over a man after a physical altercation, sparking outrage and a police manhunt for the culprit.pic.twitter.com/n8xysQfsr6
— Being Political (@BeingPolitical1) June 3, 2025
जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में युवक काली शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है। साथ ही उसकी गर्दन और सिर से लगातार खून बह रहा है। इसी बीच एक काले रंग की थार सवार आकर उसे टक्कर मार देता है। जिससे युवक उछलकर नाले में गिर जाता है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने से पहले थार सवार ने युवक की पिटाई भी की थी।
मंगलवार के दिन ये 5 चीजें चढ़ाने से हनुमान जी होते हैं खुश