इंडिया न्यूज, वाराणसी।
AAP MP Sanjay In Custody ‘आप’ सांसद संजय सिंह को गुरुवार को हिरासत में ले जाने का मामला सामने आया है। जी हां! आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने के लिए वाराणसी आए थे। सुबह भेल स्थित गणेशपुर तरना के पास एयरपोर्ट रोड पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अपनी हिरासत में लिया।
आखिर किस आधार पर रोका (AAP MP Sanjay In Custody)
सांसद बार-बार आदेश की प्रति मांग रहे थे कि किस आधार पर उन्हें रोका गया। वाराणसी में हर पार्टी रैली कर रही है, किसी को भी आने से नहीं रोका गया। उन्होंने साफ कहा कि मैं कहां जा रहा हूं, किसी काम से आया हूं, इससे पुलिस को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।
यात्रा को प्रशासन की नहीं मिली थी मंजूरी (AAP MP Sanjay In Custody)
वाराणसी में जो तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी उसको जिला प्रशासन से अनुमति नहीं मिली थी। बावजूद इसके संजय सिंह अपने पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने आए। वहीं सांसद संजय सिंह को हिरासत में लेने के कारण कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। उधर सांसद ने साफ कह डाला कि मेरे साथ कोई भी घटना घट सकती है।
Connect With Us : Twitter Facebook