होम / मातम में बदली विवाह की खुशियां, बारात देखने के दौरान छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

मातम में बदली विवाह की खुशियां, बारात देखने के दौरान छज्जा गिरने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत

Kumar Anjesh • LAST UPDATED : April 22, 2022, 9:22 am IST

Accident due to fall of balcony

इंडिया न्यूज़, लखनऊ। गुरुवार को ग्राम नुर्दी खेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ में जगदीश यादव पुत्र गुरू प्रसाद के भतीजी मनीषा यादव की शादी का कार्यक्रम था। मनीषा यादव की बारात ग्राम जालिम खेड़ा थाना बिजनौर लखनऊ से आयी थी। बारात में दूल्हे को देखने के लिए अमूमन आस पड़ोस की महिलाएं अपने घरों से बाहर आकर या अपने घर के छत पर जाकर उसे देखने का प्रयास करती हैं।

Accident due to fall of balcony
Accident due to the fall of the balcony

ऐसे में ही जब बारात पंडाल के पास पहुंच रही थी तो जगदीश यादव के मकान पर महिलाएं आकर खड़ी हो गई, जिसमें कुछ बच्चे भी थे। छज्जे पर भार अधिक होने से छज्जा गिर गया जिसमें 11 से 12 लोगों को चोट आने की सूचना है। आपको बता दें छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक 6 माह की बच्चा तथा एक अन्य के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

परिजनों ने बताया कि सभी घायलों को सरोजिनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब एक दर्जन घायलों का इलाज चल रहा है स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। वह गंभीर रूप से घायलों का इलाज लोकबंधु अस्पताल में चल रहा है जिसमें अन्य दो की हालत बताई गई।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Also Read: महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किया गया कार्यक्रम का आयोजन

Also Read: स्टाफ नर्स की भर्ती के नियमों में बदलाव, अब बाहरी उम्मीदवार भी दे सकेंगे परीक्षा

Also Read: पत्नी का साथी खिलाड़ी से अफेयर के बाद सुसाइड की सोच रहे थे दिनेश कार्तिक, आज आईपीएल में गरज रहा बल्ला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें