इंडिया न्यूज, गाजियाबाद।
Accident In Ghaziabad दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार की सुबह एक सड़क हादसे का समाचार सामने आया है जिसमें जिसमें कई वाहन एक के बाद एक टकरा गए। बता दें कि सुबह धुंध के कारण ये हादसा हुआ। पिलहाल किसी के हताहत की सूचना नहीं है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करा दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे में करीब दर्जन भर वाहन धुंध के कारण आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि कोई जानी नुकसान नहीं है लेकिन वाहन काफी क्षतिगस्त हुए हैंै। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करा दिया है।
धुंंध बन रही हादसों का कारण (Accident In Ghaziabad)
मौसम विभाग कि मानें तो अभी आने वाले दिनों में धुंध होगी लेकिन दिल्ली-एसनीआर गुरुवार शाम से ही जहरीले धुंध की चादर में लिपटा रहा और रही-सही कसर इसमें दिवाली के पटाखों के धूएं ने कर दी।
Also Read : Hyderabad Accident : बेकाबू ट्रक ने आटो को कुचला, छह की मौत
Also Read : POP Factory में जला रहे थे पटाखे, धमाके में 2 की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook