India News (इंडिया न्यूज़), Accident in Pratapgarh, प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ- वाराणसी हाइवे पर एक तेज रफ्तार टैंकर और टेंपों में जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में मासूम बच्ची और तीन महिलाओं समते 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जो भी लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिया। इस तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर की टक्कर के बाद, टेंपो और टैंकर दोनों पलट गए।
हादसा प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना के मोहनगंज बाजार में हुआ। टेंपो और ट्रक में टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। टेंपो में करीब 16 लोग सवार थे। जो हादसे का शिकार हो गए। इसमें न सिर्फ पुरूष और महिलाएं शामिल थीम बल्कि इसमें मासूम बच्चे भी शामिल थे। हादसे के बाद मौके पर ही चीखपुकार शुरू हुई। चीखपुराकर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोग की मदद से राहत बचाव का कार्य शुरू किया।
घटना के बाद पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टेंपो, भार वाहक गाड़ियों और एम्बुलेंसों की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया। जिससे अस्पताल में सुविधाओं का अभाव दिखा। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों, वार्डबॉय और स्ट्रेचर की कमी साफ तौर पर देखी गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद एक मासूम बच्ची समेत 12 लोगों को मृत बताया और बाकी बचे घायलों को बेहतर इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया।
इस हादसे के बाद अभी भी आधे से अधिक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस लगातार शिनाख्त करने में जुटी है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को ₹50-50 हजार की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़े-
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…