इंडिया न्यूज़ (इटावा, Accident in Railway crossings): उत्तर प्रदेश के इटावा में कुछ ऐसा हुआ की एक व्यक्ति की जान जाते-जाते रह गई। व्यक्ति के चंद फासले पर मौत थी लेकिन उसकी जान बच गई.
दरअसल, 26 अगस्त को इटावा में एक खुली रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ट्रैक पर गुजर रही थी। सभी लोग दूसरी ट्रैक पर ट्रेन के गुजरने का इंतज़ार कर रहे थे। तभी दूसरे ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई, कई लोग तो पीछे हट गए लेकिन एक व्यक्ति बाइक सहित ट्रैक पर फंस गया। किसी तरफ व्यक्ति ट्रैक से भागने में सफल रहा और उसकी जान बच पाई, लेकिन व्यक्ति के बाइक को ट्रेन कुचलते हुए निकल गई.
घटना का वीडियो
रेलवे प्रशासन ने नियमों को तोड़ने के लिए फाटक पार कर रहे व्यक्ति पर मामले दर्ज करवाया है.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार 2020 में लगभग 13000 हज़ार रेल दुर्घटनाएँ हुई, जिसमे से 8400 यात्रियों के ट्रेन से गिरने या रेलवे फाटक पार करते समय हुए। इसमें से 20 प्रतिशत दुर्घटनाएँ महराष्ट्र में और 12 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में हुए थे.