India News UP(इंडिया न्यूज़),UP News: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आगरा न्यायालय में कंगना रनौत के खिलाफ एक वाद विचाराधीन है। बता दें कि इस मुकदमें पर मंगलवार (12 नवंबर) को सुनवाई और बहस हुई।

सुनवाई और बहस हुई

आपको बता दें कि आगरा न्यायालय में अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कंगना रनौत के बयानों को लेकर वाद दाखिल किया है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि सांसद कंगना रनौत के जरिये देश के किसानों के प्रति की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरुद्ध स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन वाद में आज सुनवाई और बहस हुई।

मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे

अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने कहा कि 27 अगस्त 2024 को समाचार पत्रों में कंगना रनौत का बयान पढ़ा था, जिसमें उन्होंने बताया था कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक किसान केंद्र सरकार के जरिये लागू किए गए कानून और अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे। इस दौरान वहां हत्या और रेप हो रहे थे। अधिवक्ता ने बताया, “कंगना रनौत ने बोला था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में बांग्लादेश जैसे हालात होते। मैं एक किसान परिवार से संबंध रखता हूं और मेरे परिवार में भी खेती होती है और किसानों के लिए मेरे मन में बहुत अधिक सम्मान है.”

Balotara News: बालोतरा के पचपदरा में बालकनी गिरी, 2 लोगों की मौत ; ऐसे हुआ हादसा