India News UP(इंडिया न्यूज),Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की कथित साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले रेल ट्रैक पर एक बिजली का खंभा मिला था। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सौभाग्य से, कोई दुर्घटना नहीं हुई। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
इसी कड़ी में जीआरपी रामपुर और स्थानीय पुलिस ने कल घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बिलासपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों सन्नी उर्फ संदीप चौहान और बिजेंद्र उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया गया है। दोनों नशे के आदी थे और नशे में धुत होकर बिजली का खंभा चुराने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब उसने खंभे के सहारे रास्ता पार किया तो सामने एक ट्रेन आ गई। ऐसे में वे पोल को हाईवे पर छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने ट्रेन पलटने की साजिश के संदेह को खारिज कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी संगठन से कोई संबंध नहीं है। हालांकि बिलासपुर थाने में सन्नी के खिलाफ करीब एक दर्जन और बिजेंद्र के खिलाफ एक मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी सन्नी और टिंकू को जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि 18 सितंबर की रात बिलासपुर और रुद्रपुर सिटी स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन पर करीब 6 मीटर लंबी लोहे की रॉड मिली थी। ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे गंभीर हादसा टल गया। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि सनी और टिंकू अक्सर वहां शराब पीने जाते थे।
Alwar News: चोरी के शक में लड़कों को बेरहमी से पीटा, मुंह काला कर पूरे गांव में घुमाया
घटना वाले दिन उसने रेलवे ट्रैक के पास शराब पी और पास में पड़ी लोहे की रॉड चुरा ली। ज़मीन ऊबड़-खाबड़ थी और सनी और टिंकू बहुत नशे में थे। जब वे खंभा ले जा रहे थे, तभी उन्हें ट्रेन की सीटी सुनाई दी, जिसके बाद वे खंभा वहीं छोड़कर भाग गए। उनका इरादा ट्रेन पलटने का नहीं था। लेकिन इनकी इस हरकत के कारण बड़ा हादसा हो सकता था।
UP Politics: तिरुपति प्रसाद विवाद पर बृजभूषण शरण सिंह ने दी चुनौती, कर दी ये बड़ी मांग
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…