India News UP(इंडिया न्यूज),Bareilly News: यूपी के बहराइच के बाद अब बरेली से भी दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यहां बरेली जिले में शनिवार को दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से बवाल मच गया। बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके। इस घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी जारी रही। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया गया।
बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद और 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार का तनाव नहीं है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि शराब पीने को लेकर हुए इस विवाद के कारण यह घटना हुई, लेकिन अब क्षेत्र में शांति कायम है और कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…
गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…