India News UP(इंडिया न्यूज),Bareilly News: यूपी के बहराइच के बाद अब बरेली से भी दो समुदायों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यहां बरेली जिले में शनिवार को दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से बवाल मच गया। बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि मोहल्ले में शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर दिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर फेंके। इस घटना के दौरान मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया और माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया।
मामले की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी जारी रही। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद दोनों पक्षों को तितर-बितर कर दिया गया।
बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने इस मामले में 10 लोगों को नामजद और 15 से 20 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, लेकिन फिलहाल स्थिति सामान्य है और किसी प्रकार का तनाव नहीं है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि शराब पीने को लेकर हुए इस विवाद के कारण यह घटना हुई, लेकिन अब क्षेत्र में शांति कायम है और कानून व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है।
India News(इंडिया न्यूज)Muslim youth converted for love: उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक मुस्लिम युवक…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के वीडियो आए दिन…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: MP के इंदौर तेजाजी नगर बायपास पर रविवार शाम को लिक्विड…
Benefits of Cardamom for Mens: पुरुषों में बन रहे बड़े से बड़े गुप्त रोग को…
India News(इंडिया न्यूज)Neeraj Kumar Targeted Pashupati Paras: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News : इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यदि…