India News (इंडिया न्यूज),UP News: लक्ष्मणगंज में बावड़ी की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य लगातार जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की खोज में खोदाई की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का 1 गेट दिखाई देने लगा है। वहीं शंखनाद के बाद से फिजा को आंच न आ सके। इसके लिए पुलिस और PAC का पहरा सख्त हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर अंकुश लगा दिया है।
आपको बता दें कि 10वें दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह टीम के साथ बावड़ी स्थल पर पहुंचीं और मजदूरों की टीम बनाकर खोदाई शुरू कराई। 1 टीम कुएं की खोज में खोदाई में जुट गई तो दूसरी टीम गलियारों से मिट्टी निकालने में लगी। बावड़ी 3 मंजिल की बताई जा रही है। इसी बीच बावड़ी में दोनों गलियारों के बीच उतर रही सीढ़ी में 19 पैड़ी के बाद दूसरी मंजिल का गेट नजर आने लगा। वहीं जहां कुआं होने का अनुमान है, वहां की खोदाई के दौरान यहां कुएं के चारों ओर के गेट पूरे दिखाई देने लगे हैं। सीढि़यों के सामने कुएं वाली जगह का गेट भी आर पार खुल गया है।
राजा चंद्र विजय सिंह की तरफ से उनके प्रतिनिधि कौशल किशोर वंदेमातरम् ने सोमवार को DM राजेंद्र पैंसिया को प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें प्राचीन बावड़ी को पुरातत्व विभाग अथवा पर्यटन विभाग को सौंपने की मांग की है। जिससे नगरवासियों को 1 धरोहर के रुप में पर्यटन मिल सके।
BJP सांसद ने AAP सरकार पर बोला हमला, ‘दिल्ली में चांदनी चौक की बदहाली के लिए AAP जिम्मेदार’
India News (इंडिया न्यूज),Patna Junction Bomb: पटना जंक्शन पर गुरुवार देर शाम उस वक्त हड़कंप…
स्थानीय लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद…
स्मॉग की बढ़ती समस्या के कारण सांस की बीमारियाँ भी बढ़ रही हैं। हाल के…
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने जिनेवा में कहा कि चीन ने सबसे पहले…
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग की बेटी जू ए ने आतिशबाजी…