India News (इंडिया न्यूज),Kanpur News: इंटरनेट मीडिया पर युवक की रील देखकर महिला को उससे प्यार हो गया। दोनों उससे मिलने के लिए घर से निकल पड़े। महिला की बहन ने जीआरपी सेंट्रल से शिकायत की, जिसके बाद बदायूं के पास दोनों की मुलाकात हुई। शनिवार को दोनों को थाने लाया गया, जहां महिला अपने पति और बच्चों के बजाय प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई। युवक उससे करीब छह साल छोटा है। फेसबुक पर उसकी रील देखने के बाद वह उसे पसंद करने लगी और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इंस्पेक्टर ने दोनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
अभिषेक साकुजा बिग क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में साउदर्न स्पार्टन्स के लिए खेलते आएंगे नजर
आशिक करता है डांस और एक्टिंग
बताया जा रहा है कि बदायूं निवासी 24 वर्षीय युवक रील बनाता है। वह कभी गाने तो कभी एक्टिंग के वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करता है। जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह ने बताया कि जौनपुर निवासी एक महिला ने युवक का वीडियो देखा और उस पर कमेंट किया। दोनों के बीच चैटिंग और बातचीत शुरू हो गई।
फोन ने दोनों को पकड़वाया
कुछ दिन पहले महिला अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर युवक के साथ चली गई थी। महिला की बहन ने उसके सेंट्रल स्टेशन पर आने की आशंका जताते हुए जीआरपी थाने में शिकायत की, जिस पर एक टीम गठित की गई। दोनों के बीच चैटिंग और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर उनकी लोकेशन मिली। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों को सेंट्रल लाया गया, जहां से उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है।