India News UP(इंडिया न्यूज),Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH-7 सोसायटी में एक मेड द्वारा आटे में यूरिन मिलाकर रोटियां बनाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोग डरे हुए हैं और अब मेड पर भरोसा करने से पहले कई एहतियात बरतने की बात कर रहे हैं। खासकर उन लोगों में पैनिक है जो कामकाजी हैं और घर के कामों के लिए पूरी तरह से मेड पर निर्भर हैं। कई लोग अब अपने घरों में कैमरा लगवाने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
घटना तब सामने आई जब एक परिवार, जिसने मेड रीना को 8 साल से अपने घर में काम पर रखा था, अचानक बीमार पड़ने लगा। परिवार के सभी सदस्यों का लीवर खराब होने लगा, जिसके बाद उन्हें शक हुआ कि कहीं कुछ गड़बड़ हो रही है। उन्होंने किचन में सीसीटीवी कैमरा लगवाया और तब पता चला कि रीना आटे में यूरिन मिलाकर रोटियां बना रही थी। इस खुलासे के बाद पूरा परिवार सदमे में है और उन्होंने इस मामले पर कोई बात करने से इनकार कर दिया है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिससे सोसाइटी के दूसरे लोग भी काफी डरे हुए हैं। एक महिला, जूही, ने बताया कि भारत में अधिकांश परिवारों में हाउस हेल्प होती हैं, लेकिन अब इस घटना के बाद किसी पर भी विश्वास करना मुश्किल हो गया है। सोसाइटी के कई लोग अब कैमरे लगवाने पर विचार कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने का कोई तरीका मिल सके।
UP Weather: यूपी में गुलाबी ठंड की दस्तक! इस जिले में 16 डिग्री तक पहुंचा तापमान
इस घटना से मेड भी डरी हुई हैं। सोसाइटी में काम करने वाली एक दूसरी मेड, आरती, ने बताया कि अब सभी घरों में काम करने वाली मेड से पूछा जा रहा है कि कहीं वे नाराज़ तो नहीं हैं। आरती ने यह भी कहा कि इस एक घटना की वजह से सभी मेड पर शक किया जा रहा है, जबकि ऐसा कोई सामान्य इंसान नहीं कर सकता। इस घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवार को सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे सोसाइटी के लोग अब मेड रखने में काफी सतर्कता बरत रहे हैं।
Bizarre News: अमेरिका के वर्जीनिया की रहने वाली क्लेयर विकॉफ अक्सर रात को पुरुष बनकर…
कोर्ट के अंदर जज से महिला कहती है कि, अंकल मेरी एक प्राथना और है…
Facts About Mahabharat: रात होते ही 100 हाथियों जैसी बढ़ जाती थी महाभारत के इस…
India News (इंडिया न्यूज), Job Opportunity in Abroad: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh ki Monalisa: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में हर रोज…
Raja Bhaiya On Owaisi Statement: ओवैसी ब्रदर्स के 15 मिनट वाले बयान पर कुंडा विधायक…