India News (इंडिया न्यूज) UP Politics: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बांटेंगे तो कट जाएंगे यह नारा पहले प्रदेश और अब देश के कई राज्यों में चर्चा का विषय बन गया है और इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र चुनाव में यह नारा इतना लोकप्रिय हुआ कि सीएम योगी की तस्वीर के साथ ‘बांटेंगे तो कट जाएंगे’ नारे वाली होर्डिंग्स दिखने लगीं। गोरखनगरी में भी हर गली-मोहल्ले में ऐसी ही होर्डिंग्स दिखने लगी हैं।
बांटेंगे तो कट जाएंगे की हो रही चर्चा
सीएम योगी ने ‘बांटेंगे तो कट जाएंगे, साथ रहेंगे तो अच्छे रहेंगे’ का नारा पहली बार 26 अगस्त 2024 को आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में दिया था। इसके बाद पूरे प्रदेश में इसकी चर्चा होने लगी। ऐसे में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जवाबी नारा देना पड़ा- ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे । लेकिन सीएम योगी के नारे की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होने लगी।
सभी जिलों में इसी तरह की होर्डिंग
मंगलवार को सीएम योगी की फोटो और ‘बांटेंगे तो कट जाएंगे’ नारे वाली होर्डिंग्स शहर में दिखने लगीं। नौकन, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, गोरखनाथ रोड, छात्रसंघ भवन, ट्रांसपोर्ट नगर आदि स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई है। होर्डिंग लगवाने वाले डीवीएनपीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष और भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य अभय सिंह का कहना है कि समाज की एकता का संदेश देने के लिए इसे लगाया गया है। सीएम योगी का नारा हिट हो गया है और लोग इसे आत्मसात करेंगे। दो दिन में गोरखपुर-बस्ती मंडल के सभी जिलों में इसी तरह की होर्डिंग लगाई जाएंगी।
Rajasthan Half Yearly Exam: छात्र-छात्रओं के लिए जरूरी खबर! 9वीं से 12वीं तक होंगे हाफ इयरली एग्जाम
UP के इस गैंगस्टर की 40 लाख की संपत्ति कुर्क, फर्जी कागजों के जरिए करता था ये काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.