India News (इंडिया न्यूज),Agra Accident News:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार महाकुंभ स्नान करके अपने घर लौट रहा था।

जानें कैसे हुई घटना ?

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उत्तम नगर की सुभाष पार्क गली नंबर तीन में रहने वाले 42 वर्षीय ओम प्रकाश आर्या अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह, 12 साल की बेटी अहाना और चार साल के बेटे विनायक के साथ कार से लौट रहे थे। माइल स्टोन 31 के पास उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई, जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार मेटाडोर ने कार को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Fire News: उत्तरकाशी में लगी आग पर पाया काबू, 1 की मौत, 1 लापता; 25 परिवार बेघर, CM ने दिए मदद के निर्देश

क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल

मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने बताया कि हादसे में ओम प्रकाश, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने क्षेत्र में शोक और सनसनी का माहौल बना दिया है। परिवार महाकुंभ से आध्यात्मिक शांति की तलाश में निकला था, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस खबर को निरंतर अपडेट किया जा रहा है। पाठकों को लेटेस्ट खबरों से जोड़ने के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तत्पर है।

उदयपुर विकास प्राधिकरण में 500 करोड़ के घोटाले का खुलासा, आयुक्त ने मांगा 7 दिन के भीतर जवाब