India News (इंडिया न्यूज), Agra Accident News: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। हाल ही में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां एर तेज रफ्तार कार टैंकर से जा टकराई। इस हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई है। कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे। यह हादसा फतेहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। महाराजगंज में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के होंगे 4 टुकड़ें? मायावती के प्रस्ताव पर CM Yogi ने कह दी ऐसी बात, मुंह छिपाती फिर रहीं बसपा प्रमुख

कुंभ से लौट रहा था परिवार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बबताया कि मृतकों की पहचान ओम प्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है। ओम प्रकाश 26 जनवरी की रात कुंभ में स्नान कर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे फतेहाबाद थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े DCM कैंटर से जा टकराई। फतेहाबाद ACP ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चालक को झपकी आने के कारण कार अनियंत्रित हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

2 युवकों की दर्दनाक मौत

कोहरे की वजह से महराजगंज के सिसवा नगर पालिका परिसर के इंदिरा नगर वार्ड में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। दोनों आज सुबह चाय पीने के लिए बाइक से बीजापार चौराहे पर आए थे। करीब 7 बजे दोनों बाइक से चाय पीकर वापस घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही दोनों खेखरा पुल के पास पहुंचे, चिउटहा की ओर से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आज अमित शाह लगाएंगे आस्था की डुबकी, संतों से भी करेंगे भेंट

मौके पर ही हुई मौत

बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चकनाचूर हो गई। जब तक लोगों दोनों की बचाने के लिए आगे आते, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा तैयार करने में जुट गई। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।