India News UP (इंडिया न्यूज), Agra Digital Arrest: खुद को CBI, Ed और पुलिस अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कड़ा शिकंजा कसा है। बता दें कि मास्टरमाइंड सोहेल अकरम सहित 4 को गिरफ्तार किया है। सोहेल चेन्नई की SRM यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक पास की है, वो कॉलेज का टॉपर भी रहा है। अकरम देश की राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम में कंपनी खोलकर बड़ा गैंग चला रहा था। फर्जी दस्तावेज से खुले बैंक खातों और सिम कार्ड के जरिए से ठगी करते थे। फर्जी एकाउंट में रकम ट्रांसफर के बाद निकाल लेते थे। पिछले 4 महीने में 4 करोड़ रुपय की ठगी कर चुके हैं।

13 अगस्त को डिजिटल अरेस्ट किया गया

आपको बता दें कि डीसीपी सिटी सूरज राय ने कहा कि राज अपार्टमेंट जसोरिया एंक्लेव, फतेहाबाद मार्ग निवासी रेलवे के सेवानिवृत्त मुख्य टिकट निरीक्षक नईम बेग को 13 अगस्त को डिजिटल अरेस्ट किया गया था। मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स ट्रैफिकिंग का केस बताकर 15 लाख रुपये ठगे गए थे। ACP हरीपर्वत आदित्य सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगाई गई है।

सोहेल मास्टरमाइंड

गुरुवार को सिकंदरा के फैक्टरी एरिया से 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इनमें दिल्ली के दरियागंज निवासी मोहम्मद राजा रफीक (मूलरूप से भीलवाड़ा, राजस्थान), बागपत के पारस विहार कालोनी निवासी मोहम्मद दानिश, उसका भाई मोहम्मद कादिर व असम के करीमगंज के रहने वाले मोहम्मद सोहेल हैं। सोहेल बहुत बड़ा मास्टरमाइंड है।

Moradabad News: नाबालिग को प्रेम में फंसाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर पिलाया तेजाब