India News UP(इंडिया न्यूज़),Agra News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर एक 16 वर्षीय नाबालिग ने अपना घर छोड़ दिया। नाबालिग का नाम शिवम शर्मा है और उसने प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर संत बनने का फैसला किया। युवक बिना किसी को बताए घर छोड़कर मथुरा चला गया।

शिवम के अचानक लापता होने से परिवार वाले चिंतित हो गए और उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 48 घंटे के भीतर शिवम को मथुरा से ढूंढ निकाला और उसे सकुशल घर ले आई।

UP News: झाड़ियों में पड़ी रो रही थी नवजात, पुलिस बनी देवदूत, दिल जीत लेगी ये खबर

संत बनने घर से वृंदावन निकला था युवक

दरअसल, युवक शिवम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वामी प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों की रीलें देखता था और उससे काफी प्रभावित भी हो रहा था। आखिरकार शिवम ने प्रेमानंद महाराज जैसा संत बनने का फैसला किया और घर छोड़कर मथुरा चला गया। यहां उसकी प्रेमानंद महाराज से करीब 2 बार मुलाकात हुई। वहीं, जब काफी समय तक शिवम की कोई खबर नहीं मिली तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की

इस मामले पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों ने बच्चे के लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद हमने बच्चे की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी में बच्चा पहले सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया। फिर वो ऑटो में सवार होकर आगे निकल गया। जैसे-जैसे हमें बच्चे की लोकेशन मिलती गई, हम उस लोकेशन का पीछा करते गए। फिर CCTV में दिखा कि बच्चा मथुरा जाने वाली बस में सवार हो गया है, तो हमने बस का पीछा किया। मथुरा पहुंचने के बाद बच्चा वृंदावन पहुंचा, जहां से उसे बरामद कर लिया गया, जब बच्चे को परिजनों को सौंपा गया तो बच्चे के माता-पिता काफी भावुक हो गए।

दिल्ली में क्यों खोदे जा रहे हैं पाताल? वजह सुनकर कांप जाएंगे देशवासी, ऐसा क्या होने वाला है!