India News UP(इंडिया न्यूज),Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू बच्चो के फोन लेकर उसका गलत इस्तेमाल किया और वक्फ बोर्ड के समर्थन में वोट कर दिए। इस बात से पुरे गांव में बवाल मच गया और सभी में इस घटना को लेके गुस्सा देखने को मिला। बच्चो के परिजनों ने तुरंत इस की खबर पुलिस को दी और रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए आरोपी व्यक्ति सोहेल को गिरफ्तार कर लिया।

मुस्लिम युवक ने हिंदू बच्चों के फोन का किया गलत प्रयोग

ये मामला थाना अछनेरा क्षेत्र के अरबा गांव के एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बच्चों से ये कहकर फ़ोन लिया था की उसे इमरजेंसी कॉल करना है, और इस बात पर बच्चो ने अपने फ़ोन दे भी दिए। आरोपी ने बच्चो के फोन से मैसेज भेज दिए। आरोपी सोहेल वक्फ बोर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन चलता है। जिसमे वोट किए जा रहे थे,मोबाइल फोन से वक्फ बोर्ड के समर्थन में किए गए मैसेज के बारे में परिजनों ने बच्चो से जानकारी ली और फौरन पुलिस में जानकारी दी। अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है और इस पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।

UP Politics: ‘माफिया और मठाधीश’ बोल पर अखिलेश यादव ने दी सफाई, बोले- मेरी टिप्पणी CM पर थी…