India News UP(इंडिया न्यूज),Agra News: आगरा से ताजा खबर सामने आ रही है। जहां के एक पुलिस चौकी में एक छत भरभरा कर गिर गई, जब ये हादसा हुआ उस वक्त पुलिस चौकी में जनसुनवाई चल रही थी और चौकी के अंदर दरोगा समेत फरियादी भी वहीं पर थे। ये मामला थाना अछनेरा इलाके की कुकथला पुलिस चौकी का है। यहां पर बारिश के कारण छत गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों के घायल होने की संभावना होने की सूचना है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

भरभरा कर गिरी छत

जानकारी के मुताबिक, पुलिस चौकी की छत बरसात के दौरान नमी के कारण जर्जर होकर ढह गई थी। प्रशिक्षु इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपने कार्यालय में काम कर रहे थे तभी अचानक चौकी की छत गिर गयी। आवेदक अपनी बेटी के साथ चौकी पर मौजूद था, चौकी पर काम चल रहा था और अचानक छत गिर गई, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ पिता-पुत्री भी दब गए।

सभी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सभी को पोस्ट के मलबे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में एक भावी इंस्पेक्टर समेत पिता-पुत्री घायल हो गये।

UP Weather: आज यूपी के इन इलाकों में हो सकती है बारिश, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा

Bahraich News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक! मासूम समेत दो लोगों पर किया हमला