इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Air Connectivity : गोरखपुर से वाराणसी के बीच नई उड़ान का शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस उड़ान के शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, जबकि केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर से हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विगत 5 वर्षों में एयर कनेक्टिविटी में काफी परिवर्तन हुआ है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य में नौ हवाई अड्डे काम कर रहे हैं।
Read More: https://indianews.in/coronavirus/corona-update-9/
75 गंतव्यों के लिए उड़ान उपलब्ध (New Flight Started between Gorakhpur-Varanasi)
चार साल पहले, राज्य में सिर्फ चार हवाई अड्डे केवल 25 गंतव्यों से जुड़े थे। अब देश भर के 75 गंतव्यों के लिए राज्य से उड़ानें उपलब्ध हैं। सीएम योगी ने कहा कि पांच साल में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। दूसरे देशों को जोड़ने का काम भी चल रहा है। उत्तर प्रदेश में ढेर सारी संभावनाएं हैं। यूपी में पर्यटन और रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। यूपी में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है।
(Air Connectivity: Chief Minister Yogi Adityanath launched a new flight from Gorakhpur to Varanasi)
Read More: https://indianews.in/science-technology/very-surprising-case/
Read More: https://indianews.in/health/ayurveda-medicine/
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube