India News (इंडिया न्यूज) Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती द्वारा आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने के एक महीने से अधिक समय बीत चुका है, और अब उनके भतीजे ने माफी मांग ली है। आकाश ने यह भी कहा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए अपने किसी भी रिश्तेदार से सलाह नहीं लूंगा। उन्होंने पार्टी में फिर से शामिल किए जाने का भी अनुरोध किया। आकाश के माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से पार्टी में शामिल करने के लिए पार्टी कार्यालय में बैठक हो रही है।
पिछले महीने की शुरुआत में मायावती ने एक कड़ा फैसला लिया था और आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी लंबी पोस्ट में सार्वजनिक रूप से मायावती से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा, “मैं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की चार बार मुख्यमंत्री रहीं बहन सुश्री मायावती को दिल से अपना एकमात्र राजनीतिक गुरु और आदर्श मानता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “आज मैं यह भी प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्तों, खासकर अपने ससुराल वालों को बिल्कुल भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”
1. बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों…
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) April 13, 2025
आकाश आनंद ने राजनीतिक सलाह के मामले में रिश्तेदारों से दूरी बनाए रखने की बात करते हुए कहा, “मैं कुछ दिन पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसके कारण आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया। मैं भविष्य में भी यह सुनिश्चित करूंगा कि अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी रिश्तेदार या सलाहकार से कोई सलाह नहीं लूंगा।”
मायावती के भतीजे आकाश ने कहा, मैं आदरणीय बहन जी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। मैं पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों का सम्मान करूंगा और उनके अनुभवों से भी बहुत कुछ सीखूंगा।” पार्टी में वापस लिए जाने की गुहार लगाते हुए आकाश आनंद ने कहा, ”आदरणीय बहन जी से मेरी विनम्र अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करें और मुझे फिर से पार्टी में काम करने का मौका दें, इसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अब मैं ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा जिससे पार्टी और आदरणीय बहन जी के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे।”
4. आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। 4/4
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) April 13, 2025
पिछले महीने मार्च की शुरुआत में जब मायावती ने पार्टी की जिम्मेदारी छीन ली थी, तब आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ”मैं मायावती जी का कैडर हूं और उनके नेतृत्व में मैंने त्याग, निष्ठा और समर्पण के अविस्मरणीय सबक सीखे हैं। ये सब मेरे लिए सिर्फ विचार नहीं बल्कि जीवन का उद्देश्य भी हैं। बहन जी का हर फैसला मेरे लिए पत्थर की लकीर की तरह है। मैं उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं और उनके फैसले के साथ खड़ा हूं।