India News (इंडिया न्यूज), Meerut: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मेरठ में कई कार्यक्रमों में भाग लिया, जहां उन्होंने भाजपा पर तीखे तंज कसे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान से ध्यान भटकाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “जो सांसद खुद को घायल बता रहे थे, वे ICU से बाहर आकर प्रधानमंत्री से बातचीत कर रहे हैं।”
अखिलेश यादव ने मेरठ में शादी में की शिरकत
अखिलेश यादव का मेरठ दौरा शादी समारोहों और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद का केंद्र रहा। उन्होंने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर की बेटी की शादी में शिरकत की, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अब हर मोर्चे पर अपनी ताकत दिखाएगी और आगामी चुनाव में और मजबूती से उभरेगी।
CM आतिशी का बड़ा बयान, ‘हम सभी भारतीय हैं, सभी का सम्मान करते हैं’
अखिलेश यादव ने सम्राट मालिक के परिवार से की मुलाकात
इसके बाद वह सपा महासचिव नीरज गुर्जर के आवास पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था, जिससे धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाल लिया। अखिलेश यादव ने रोहटा रोड स्थित जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक के आवास पर उनके परिवार से मुलाकात की। सम्राट के पिता ने गर्व से कहा कि “मेरा एक बेटा घर की सेवा और दूसरा पार्टी और देश की सेवा में है।” सपा प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए सक्रिय रहने और संगठन को मजबूत बनाने का संदेश दिया। यह दौरा केवल शादी समारोहों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें राजनीतिक ऊर्जा और कार्यकर्ताओं की एकजुटता का प्रदर्शन भी हुआ।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की टीआर-3 परीक्षा में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…