India News UP (इंडिया न्यूज) Akhilesh Yadav: पुणे में एक 26 वर्षीय महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। काम के तनाव और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण बातें कहीं।
Read More: UP Roadways: बड़ी सौगात! अब महिला कंडक्टर्स की भी होगी भर्ती, जानें डिटेल में
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि देश में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चर्चा की आवश्यकता है। उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को देश और जीवन की प्रगति से जोड़ा और कहा कि काम का तनाव जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि आर्थिक नीतियों में सुधार की सख्त ज़रूरत है, ताकि लोगों पर काम का अत्यधिक बोझ न पड़े और वे संतुलित जीवन जी सकें। इसके अलावा, अखिलेश यादव ने काम और जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ते काम और दबाव के कारण लोगों की मानसिक और शारीरिक सेहत प्रभावित हो रही है। यदि लोग तनाव में काम करेंगे, तो न खुद का विकास कर पाएंगे और न ही देश की उन्नति में योगदान दे सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के माता-पिता ने भी न्याय की मांग की है, उनका कहना है कि अत्यधिक काम के तनाव के चलते उनकी बेटी की जान चली गई। दुख की बात यह है कि महिला के अंतिम संस्कार में उसके ऑफिस से कोई भी शामिल नहीं हुआ। बता दें कि अखिलेश यादव ने इस दुखद घटना के लिए आर्थिक नीतियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि देश को ऐसे हालात से बचने के लिए अपनी नीतियों में सुधार करना होगा, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियों से बचा जा सके।
Read More: Himachal Snowfall: बर्फबारी से गुलजार हिमाचल, सफेद चादर में लिपटी शिमला; बारिश को लेकर भी अलर्ट
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…