India News UP (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: यूपी में आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए है। जिसपर समाजवादी पार्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स कर स्टेशनों के नाम बदले जाने पर कहा कि जब नाम बदलने से फुरसत मिल जाए तो रिकॉर्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों की रोकथाम के लिए भी कुछ वक्त निकालकर विचार करें।
केवल ‘नाम’ ही नहीं, हालात भी बदलें- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार से ये आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के केवल ‘नाम’ ही नहीं, हालात भी बदलें। गौरतलब है कि प्रदेश के जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उन स्टेशनों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखे गए है। जिनके नाम बदले गए हैं, उसमें फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, जायस स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन और मिसरौली स्टेशन शामिल हैं।
इन स्टेशनों के बदले नाम
जायस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया। अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज स्टेशन का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान कर दिया गया। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन, मिसरौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम रखा गया है। वहीं कासिमपुर स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी कर दिया गया है।