India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: UP स्थित संभल में हुई हिंसा पर SP के सांसद अखिलेश यादव ने बताया है कि जिले के भाईचारे को गोली मारी गई है। यह एक सोची समझी साजिश है। उन्होंने बताया कि देश भर से जो खुदाई की खबरें निकलकर आ रहीं हैं उससे देश का सौहार्द बिगड़ेगा।
आपको बता दें कि SP चीफ ने सदन में बताया कि संभल में सब साजिश के तहत हुआ है। UP में चुनाव था इसलिए यह सब किया गया। संभल में हजारों साल से हिंदू मुसलमान भाइयों की तरह रह रहे। यह एक सोची समझी घटना है और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। UP में उपचुनाव था वहां पर जो गड़बड़ी हुई इसे ध्यान भटकाने के लिए संभल की घटना को किया गया।
SP नेता ने बताया कि संभल का माहौल बिगाड़ने में पुलिस और प्रशासन का हाथ है। संभल का माहौल बिगाड़ने में याचिका दायर करने वाले का हाथ है। बता दें कि यह लड़ाई दिल्ली और लखनऊ के बीच का है। SP सांसद ने बताया कि संभल में तानाशाही दिखाई गई लोगों के साथ CO ने गाली-गलौज किया। पुलिस के गोली से कई लोग घायल हुये हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संभल के संदर्भ में SP सांसद ने बताया कि कोर्ट ने दूसरे पक्ष को बिना सुने हुए आदेश दे दिया। कोर्ट के आदेश के 2 घंटे बाद ही सर्वे की टीम जामा मस्जिद पहुंच गई। 22 तारीख को नमाजियों को नमाज पढ़ने से रोका गया, लेकिन फिर भी किसी तरह का प्रदर्शन नहीं हुआ। 29 तारीख को अगली तारीख थी, लेकिन 24 तारीख को दोबारा सर्वे की बात बोल दी गई। और सुबह के समय तानाशाही करते हुए सर्वे की टीम को लेकर जामा मस्जिद पहुंच गए।
शिंदे-फडणवीस के महासंग्राम में कूदा तीसरा नेता, Amit Shah नहीं ये 2 ‘हीरो’ बनेंगे महायुती के मसीहा
Rahu Grah Gochar 2025: इस नए साल में राहु का गोचर इन राशियों के लिए…
मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि नशे में वाहन चलाने वालों की जांच के…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 20.27 डिग्री सेल्सियस दर्ज…
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में हिंदू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की बाढ़ आ…
राष्ट्रपति योल ने कहा कि विपक्ष राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है और उत्तर कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather Update: बिहार में फिलहाल कड़ाके की ठंड का सामना…