India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav in Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने को लेकर लगातार विपक्षी दलों सवाल उठ रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज जाएंगे और महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष आज करीब 11.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वो यहां से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचेंगे और फिर संगम तट पर पवित्र स्नान करेंगे।

PM Modi के ‘ब्रह्मास्त्र’ से चारों खाने चित हुआ चीन, राष्ट्रपति प्रबोवो को गणतंत्र दिवस पर बुलाने के पीछे का सीक्रेट जान फूल गए Jinping के हाथ-पैर

गंगा में स्नान के बाद वो समाजवादी पार्टी के शिविर भी जाएंगे और कई संत-महात्माओं के पंडालों में जाकर उनके दर्शन करेंगे। बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 23 जनवरी को ही महाकुंभ जाने की योजना बनाई थी, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया था, जिसके बाद वो आज अखिलेश संगम नगरी जा रहे हैं। उनकी महाकुंभ यात्रा को लेकर सपा की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

अखिलेश आज कुंभ में लगाएंगे डुबकी

हालांकि, अभी तक उनके महाकुंभ में आने का कार्यक्रम मेला प्रशासन को नहीं भेजा गया है। अखिलेश यादव के संगम स्नान को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी, लेकिन अब सपा प्रमुख रविवार यानी की आज महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जाएंगे। उनके साथ कौन-कौन स्नान करेगा, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले मकर संक्रांति पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा में स्नान किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें काफी वायरल हुई थी।

रात के समय सबसे ज्यादा दिखाई देते है Urine Infection के ये 3 लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर नहीं तो जाएगी जान!

पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में करेंगे स्नान

हरिद्वार में गंगा में स्नान ने बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे। प्रयागराज जाने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि जब मां गंगा बुलाएंगी तो वह संगम जाएंगे। अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ में सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने सरकार से सभी कमियों को दूर करने की मांग की है।

श्रद्धालुओं की संख्या के आंकड़े फर्जी

इससे पहले अखिलेश यादव महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के आंकड़ों को भी फर्जी बता चुके हैं। उन्होंने गोरखपुर से आ रही खाली ट्रेनों का वीडियो भी शेयर करते हुए कहा था कि सरकार फर्जी आंकड़े दिखा रही है। हालांकि, BJP लगातार महाकुंभ में न आने को लेकर उन्हें घेरती रही है। BJP ने दावा किया कि सपा अध्यक्ष को महाकुंभ में आकर स्वयं यहां की व्यवस्थाएं देखनी चाहिए।