India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav MahaKumbh 2025: आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले हैं। जहां वो संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाएंगे। अखिलेश के महाकुंभ पहुंचने से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है। सबसे पहले इसपर भारतीय जनता पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है।

आज महाकुंभ पधारेंगे अखिलेश यादव, 11.30 बजे पहुंचेंगे एयरपोर्ट, क्या पूरे परिवार संग संगम में लगाएंगे डुबकी?

BJP प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि उम्मीद है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग सनातन धर्म और उसके प्रतीकों पर कीचड़ नहीं उछालेंगे। BJP प्रवक्ता ने अखिलेश यादव के महाकुंभ में पहुंचने पर कहा कि “सनातन धर्म एक सहिष्णु धर्म है, जिसमें सभी को शामिल किया जाता है और महाकुंभ सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है। महाकुंभ के दौरान कोई भी पवित्र संगम तट पर जाकर मां गंगा में डुबकी लगा सकता है, चाहे वो अखिलेश यादव ही क्यों न हों।”

डुबकी लगाने के बाद सनातन धर्म में आस्था उम्मीद

भाजपा नेता ने आगे कहा कि अखिलेश यादव के महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सनातन धर्म में आस्था रखने वाले लोगों को उम्मीद होगी कि अब अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के लोग हिंदू देवी-देवताओं और बहुसंख्यक हिंदुओं की आस्था के प्रतीकों का अपमान कर सनातन धर्म पर कीचड़ नहीं उछालेंगे।

मौनी अमावस्या की तैयारी में जुटा प्रशासन, घाटों पर भीड़ को रोकने के लिए यूपी सरकार ने दिए ये निर्देश

एयरपोर्ट से सीधा प्रयागराज होंगे रवाना

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार यानी की आज 11.30 बजे तक एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह यहां से सीधे मेला क्षेत्र पहुंचेंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। अखिलेश यादव इसके बाद समाजवादी पार्टी के शिविर में भी जाएंगे। इसके बाद उनका कई संतों के पंडालों में जाने का कार्यक्रम है। बताते चले कि कई दिनों से अखिलेश के महाकुंभ जाने की चर्चा थी।