India News UP (इंडिया न्यूज़), Mangesh Yadav Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों रुपये की डकैती के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के परिवार से मुलाकात की है। इस दौरान सपा मुखिया ने मंगेश यादव के माता-पिता और उनकी बहन से मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की है।

एनकाउंटर के बारे में बात कर हुए भावुक

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तथाकथित एनकाउंटर में जान गंवाने वाले युवा मंगेश यादव के शोकाकुल परिवार का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को ले गई और 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखा दिया गया। इस मामले में गहन जांच और सख्त कार्रवाई ही कानून व्यवस्था पर जनता का खोया हुआ विश्वास वापस ला सकती है। भाजपा शासन और प्रशासन का नैतिक आधार खो चुकी है। सुल्तानपुर में लूट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर यूपी में सियासत गरमा गई है। हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा एनकाउंटर की झूठी कहानी बनाती है और फिर दुनिया को झूठी तस्वीर दिखाती है। वह ऐसे अवैध एनकाउंटर को सही साबित करने के लिए तथाकथित बड़े भाजपा नेताओं से तर्कहीन बयान भी दिलवाती है।

जांच के आदेश दिए

जिला प्रशासन ने सुल्तानपुर एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश की पुष्टि करते हुए सुल्तानपुर एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला ने बताया कि पांच सितंबर को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में अपराधी मंगेश और कुंभे की मौत के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिलाधिकारी लम्भुआ को नामित किया गया है। उन्हें 15 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

चलती ट्रेन में कोच अटेंडेंट की पीट-पीटकर हत्या, कानपुर हमसफर का है मामला