India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav News: हाल ही में पीएम मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने है। ऐसे में राजनीति में बयान बाजी अभी भी जारी है। जहां एक तरफ कोंग्रस नेता ( राहुल गांधी ) अमेरिका में जा कर भारत के लोकतंत्र को खतरा बता रहे है। वही, यूपी में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच बयान बाजी चल रहा है।
बता दे, साल 2019 लोकसभा चुनाव के बाद दोनों का गठबंधन टूटा। इस मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप अभी भी चल रहा है। ऐसे में मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को सलाह दे दी।
आरक्षण का बिल क्यों फाड़ा
बसपा नेता आकाश ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के प्रेस कांफ्रेंस की खबर मिली। जहां उन्होंने कहा है कि उनके बाएं हाथ की तरफ बैठै कोई पूर्व बसपा नेता ने उनसे कहा कि “मुझे भी ऐसे ही धोखा मिला था।” अखिलेश जी आपके साथ ‘चमचे’ नेता बैठे होंगे और आपको सलाह है कि ऐसे ‘चमचे’ नेताओं के बारे में मान्यवर साहेब श्री कांशीराम जी ने चमचा युग किताब लिखी है,
इस किताब को पढिए और बहुजन समाज के ‘चमचे’ नेताओं की सलाह पर फोन कब करना है कब उठाना है तय ना करें। बल्कि दलितों के सच्चे हितैषी हैं तो बताइए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आपका क्या स्टैंड है? प्रमोशन में आरक्षण का बिल आप लोगों ने क्यों फाड़ा?”
बता दे, पिछले कुछ दिनों से मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक दूसरे के कंधे पर बंदूख रख कर चला रहे है। ऐसे में इसी बीच आकाश आनंद ने अखिलेश यादव को नसीयत दे डाली है।
यूपी में बदला फिर मौसम का मिजाज! जानें अपने क्षेत्र का हाल