India News UP(इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav on Bulldozer Action: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बुलडोजर कार्रवाई के नाम पर गरीबों के घर तोड़े जा रहे थे। अब उस पर रोक लगेगी।
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव के लिए आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जिस तरह बुलडोजर चलाए गए, यही वजह रही की उन्हें लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा।
अखिलेश यादव ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी किया है। इससे बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगेगी। अखिलेश यादव ने प्रयागराज में चल रहे छात्र आंदोलन का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि जो रोजगार नहीं दे सकते, वे छात्रों को परेशान करने में लगे हैं। अखिलेश ने भाजपा पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि गलत प्रश्नपत्र बनाने वालों से लेकर प्रश्नपत्र छापने वालों तक, कोई और नहीं बल्कि भाजपा के लोग हैं। परीक्षा की तिथि से लेकर परीक्षा रद्द करवाने वाले सभी भाजपा के लोग हैं।
अखिलेश यादव ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि कभी-कभी भाजपा के लोग कॉपियां भी बदल देते हैं। सपा अध्यक्ष ने एक बार फिर कहा कि आरक्षण को खत्म करने वाले कोई और नहीं बल्कि भाजपा के लोग हैं। ये आरक्षण ही नहीं बल्कि रिजल्ट भी टालते हैं। ये लोग कोर्ट में जाकर रिजल्ट को भी चुनौती देते हैं। ऐसे युवा अब चुनाव में विरोधी सरकार को हराएंगे और 2027 के चुनाव में भी इन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे।
आगे अखिलेश ने योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल पर तंज कसते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बुलडोजर हमेशा के लिए गैराज में खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा, उससे बड़ी कोई टिप्पणी नहीं हो सकती। मैं सुप्रीम कोर्ट को बधाई और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत कम मामले होते हैं, जहां सरकार पर जुर्माना लगाया जाता है
महंगाई को लेकर भी बोला हमला
अखिलेश यादव ने महंगाई के मुद्दे पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को महंगाई के दलदल में धकेल दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के स्तर पर लोगों को रोकने की कोशिश की जा रही है। इस पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई आपको वोट डालने से रोकता भी है तो आपको बार-बार जाना है। आपको वोट डालना है। नसीम सोलंकी को इरफान सोलंकी से ज्यादा वोटों से चुनाव जिताना है।
India News (इंडिया न्यूज़),UP Crime: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक शख्स की डीजे पर…
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…