India News UP(इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: लखनऊ में समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर एक नया पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को “2024 का जननायक” और “2027 का महानायक” कहा गया है। इस पोस्टर को झांसी से सपा यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने लगवाया है।

कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश?

इससे पहले, एक और पोस्टर सामने आया था जिसमें अखिलेश यादव को “सत्ताईस का सत्ताधीश” बताया गया था। यह पोस्टर संत कबीर नगर के सपा नेता जयराम पांडे द्वारा लगवाया गया, जो मेहंदावल विधानसभा सीट से पार्टी की टिकट के दावेदार हैं। इस पोस्टर में लिखा था, “24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश,” जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा।

UP News: UP के 27,764 स्कूलों को किया जाएगा दूसरे स्कूल के साथ मर्ज, मायावती बोलीं- ये उचित नहीं…  

हाल ही में लगा पोस्टर

सपा कार्यालय के बाहर हाल ही में एक और पोस्टर लगाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटेंगे तो कटेंगे” नारे का पलटवार किया गया। इस पोस्टर में लिखा था, “मठाधीश बांटेंगे और कांटेंगे… पीडीए जोड़ेगी और जीतेगी।” इसे सपा नेता अमित चौबे ने लगवाया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हिंदू समुदाय को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा था कि “बंटेंगे तो कटेंगे, एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।” सपा के इन पोस्टरों को बीजेपी की इस नीतियों के जवाब दिया है।

Big Road Accident: भारत की 5 बड़ी सड़क दुर्घटनाएं, जिनमें गई कई लोगों की जान, जब चारों तरफ मच गई थी चीख की पुकार