India News (इंडिया न्यूज),UP Bypolls 2024: यूपी में उपचुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा लिए गए एक्शन पर SP ने जुबानी हमला बोला है। अखिलेश यादव ने इस मामले में UP पुलिस और BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। UP पुलिस के वायरल हो रहे एक वीडियो पर जमकर सियासी बवाल हो रहा है।
9 की 9 सीटें हार रहे हैं
UP के पूर्व CM अखिलेश यादव ने बताया, ‘BJP को घबराहट थी कि 9 की 9 सीटें हार रहे हैं उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया। सबसे अधिक अधर्मी अगर कोई है तो वो BJP है। वो धर्म के रास्ते पर नहीं चलते धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है। UP का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा जैसा चुनाव हुआ.’
पुण्य का रास्ता नहीं है
SP प्रमुख ने बताया, ‘प्राइवेट ड्रेस में बड़े पैमाने पर फोर्स लगाया गया और यह आदेश दिया गया कि किसी भी मुसलमान को, SP के वोटर को वोट न डालने देना। श्रीराम जी का स्थान अयोध्या से हारे हैं, रामेश्वरम भी हारे और तमाम स्थान जो धार्मिक और हमारे पूजनीय स्थान हैं वहां इसलिए हारे क्योंकि इनका पुण्य का रास्ता नहीं है।
Muzaffarpur Murder: दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या! दहला गया इलाका, जानें मामला