INDIA NEWS (DELHI) : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का देशभर में विरोध हो रहा है। इस फिल्म के विरोध में कई हिन्दू संगठन आए हैं।
इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी फिल्म या अभिनेता का नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा की फिल्में बस एक एंटरटेनमेंट का साधन होता हैं
फिल्म को इंटरटेनमेंट के नजर से ही देखना चाहिए , लेकिन बीजेपी ने इसे भी सियासी विचारधारा से जोड़ दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की नफरत की तलवार ने सिनेमा को भी दो भाग में बाट दिया है।
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए,कहा की फ़िल्म मनोरंजन का साधन है लेकिन भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है।
साथ ही उन्होंने लिखा की भाजपा की ‘डर और अविश्वास’ ने सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को नफ़रत की तलवार से दो टुकड़ो में कर दिया है।
अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने के साथ ही सोशल मीडिया से ही वो महंगाई, बेरोजगारी और भी तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला करते रहते है।
बॉलीवुड को पिछले कुछ समय से लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है, जिसकी वजह से कई बड़े बजट की फिल्में भी सिनेमा में दर्शकों को इकठा नहीं कर पा रही हैं।
जिसके वजह से बॉलीवुड के निर्माताओं को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म बॉयकॉट को लेकर पुरे बॉलीवुड को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के बॉयकॉट के विरोध में भी बहुत सारे नेताओ ने अपने अपने वयान दिए है।