India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि पार्टी ने कन्नौज सीट पर पूर्व मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को मैदान में उतारा है। अखिलेश ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2000 के उपचुनाव में कन्नौज सीट से की थी। जब उन्होंने यह सीट जीती और फिर लगातार दो लोकसभा चुनावों में इस सीट से दर्ज जीत की थी।

  • बलिया से सनातन पांड्ये और कन्नौज से तेज प्रताप यादव का नाम
  • मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते हैं तेज प्रताप

सीट पर सस्पेंस खत्म

पार्टी के इस घोषणा के बाद कन्नौज सीट पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया। पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट में दो सीटों पर उम्मीदवारों को उतारा गया है। जिसमें बलिया से सनातन पांड्ये और कन्नौज से तेज प्रताप यादव का नाम शामिल है। पांड्ये 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सपा और बसपा गठबंधन की ओर से मैदान में उतरे थें। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह मस्त को जबदरस्त टक्कर दी थी। हालांकि उन्हें 15519 मतों से हार का सामना करना पड़ा था।

Heat Wave: बढ़ती गर्मी के कारण कई राज्यों के स्कूल समय में बदलाव, पहले ही दिया गया समर वेकेशन

यादव परिवार के पास ही सीट

तेज प्रताप यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते बताए जाते हैं। जिनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादवकी बेटी राजलक्ष्मी से की गई थी। वहीं मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं। कुल मिलाकर कन्नौज सीट पर अभी भी यादव परिवार के पास ही है।