अलीगढ़ वाले ध्यान दें! नुमाइश मेले के चलते इन मार्गों को किया गया डायवर्ट
Aligarh News
India News (इंडिया न्यूज़),Aligarh News: राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी महोत्सव (नुमाइश) को लेकर एक फरवरी से समाप्ति तक शाम पांच बजे से देर रात दो बजे तक मार्ग डायवर्ट किया रहेगा। ट्रैफिक विभाग की ओर से मार्ग परिवर्तन जारी कर दिया गया है। डायवर्जन के अनुसार समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन व रोडवेज, प्राइवेट, ई-बस का संचालन कंपनी बाग चौराहा से सारसौल चौराहे तक व सारसौल चौराहा से कंपनीबाग चौराहा
जीटी रोड पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
एटा, कानपुर की तरफ से बौनेर होकर एटा चुंगी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन एटा चुंगी चौराहा से शहर की ओर प्रतिबंधित रहेंगे। यह सभी वाहन एटा चुंगी चौराहा से डायवर्ट होकर क्वार्सी बाइपास से निकलेंगे। बुलंदशहर, गभाना की तरफ से आने वाले वाहन सारसौल चौराहा से डायवर्ट होंगे।
खेरेश्वर चौराहे से नादा, सारसौल चौराहे की ओर आने वाले वाहन नादा, सारसौल, बरौला बाइपास रोड होकर निकलेंगे। आगरा, मथुरा की तरफ से आने वाले वाहन सासनीगेट चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन आगरा, मथुरा चेंजर से ही डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
ये है आंतरिक डायवर्जन
महल से जेल पुल फ्लाईओवर होते हुए प्रदर्शनी में जाने वाले चार पहिया वाहन, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन तस्वीर महल चौराहे से डायवर्ट होकर कठपुला, रसलगंज होते हुए जाएंगे। सारसौल चौराहे से रसलगंज की ओर जाने वाले वाहन शहंशाह तिराहा से डायवर्ट होकर निकलेंगे। रसलगंज से सारसौल की तरफ आने वाले चार वाहन मसूदाबाद चौराहे से डायवर्ट होंगे। बरौला पुल के नीचे से आईटीआई पुलिस चौकी से डी-विश्वास की तरफ आने वाले वाहन बरौलापुल के नीचे से आईटीआई पुलिस चौकी से डायवर्ट किए जाएंगे। नगर निगम वर्कशाप तिराहे से आने वाले वाहन नगर निगम वर्कशाप तिराहे से ही अपने गंतव्य को जाएंगे।
काकोरी द्वार के अन्दर दाहिने व बाएं-वीआईपी, प्रशासनिक अधिकारी के वाहन की पार्किंग नुमाइश मैदान कृष्णांजलि के पास, वीआईपी वाहन पार्किंग गेस्ट हाउस के सामने व कोहीनूर मंच के पास वीआईपी पार्किंग राजेंद्र सिंह अखाड़ा पार्किंग नगर निगम वर्कशाप के सामने खाली मैदान जुपीटर गेस्ट हाउस के सामने नुमाइश मैदान के अंदर पार्किंग ट्यूबवेल कालोनी (विशाल मेगा मार्ट के बराबर से) पार्किंग सारसौल रोडवेज बस अड्डा-पार्किंग आईटीआई रोड पुलिस चौकी के सामने इंड्रस्ट्रियल एरिया सड़क के दोनों ओर आईटीआई कालेज आरटीओ टेस्ट ड्राइव सेंटर मैदान पार्किंग तस्वीर महल चौराहे से आगे दीवानी के पास पार्किंग