India News UP(इंडिया न्यूज),Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ में सरकार और कोर्ट के आदेशों की खुलकर ढलजियां उड़ाई जा रही हैं। कॉलेज और स्कूलों के बाहर जमकर नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है। सिगरेट, गुटका, पान मसाला कॉलेज के गेट से महज 20 मीटर की दूरी पर ही धड़ल्ले से बेची जा रहे हैं। जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि कॉलेज के गेट के आसपास कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बेचा जाएगा। आज इंडिया न्यूज़ की टीम ने अलीगढ़ के नौरंगी लाल इंटर कॉलेज के बाहर रियलिटी चेक किया तो सरकार के आदेशों की खुली दर्जियों उड़ाई जा रही थी।
बखूबी से लगाया जा सकता है अंदाजा
ये कॉलेज हुआ वो है जहां पास में ही जिलाधिकारी का घर और ऑफिस भी है। ये इलाका VIP बोला जाता है चारों तरफ अधिकारियों के ऑफिस और घर है। अब इन तस्वीरों को देखकर आप यह भी बखूबी अंदाजा लगा सकते हैं की हालत इस इलाके की यह है तो बाकी इलाकों में क्या हालात होंगे। इंडिया न्यूज़ के कैमरे के सामने दुकानदार भी बोलने से बचता हुआ नजर आया यानी चुप्पी सादली।
बच्चों पर देखने को मिलेगा गलत असर
इन तस्वीरों को देखकर आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि कॉलेज के बाहर बिक रहे गुटखों को देखते हुए बच्चों पर जरूर असर गलत देखने को मिलेगा। इस पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं था। अब देखना यह भी होगा कि आखिर इस तरीके की दुकान चलाने वाले लोगों के खिलाफ कब तक और क्या कार्रवाई होगी।
नोएडा में 3 साल मासूम बालकनी से खेलते समय मंजिल से नीचे गिरा, CCTV में कैद हुई घटना