India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: अलीगढ़ में टप्पल थाना क्षेत्र के एक घरबरा गांव में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बदमाशों ने दो दिन पहले फायरिंग किया था। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर अभय उर्फ भोला चौधरी सहित 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें गांव घरबरा निवासी सौरव चौधरी द्वारा दो दिन पहले हुई इस घटना के तहरीर में कहा गया कि, वे रविवार की शाम भाजपा नेता राहुल चौधरी के साथ घरबरा पब्लिक स्कूल में बैठे थे। तभी काले रंग की तीन गाडिय़ों में आये कुछ लोग उनपर गोली चलाने लगे। जिसके बाद किसी तरह ये लोग बच गये और हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गये। इस दौरान उनके उपर 8 राउंड फायर हुए, जिसमें 2 गोली दीवार में जा लगीं।

पहले भी राहुल का किया गया पीछा

इस सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। जिसके जांच में सौरभ ने बताया कि, कई दिन पूर्व अभय उर्फ भोला चौधरी ने मुझे और मेरे ताऊ के बेटे राहुल को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उनके द्वारा पीछा भी किया था। अब घटना के समय जब फायरिंग हुई तो वादी अपने परिचित भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी के साथ बैठे थे। दरअसल राहुल जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल लाला के दामाद हैं और लाला भाजपा जिला कमेटी में पदाधिकारी हैं।

इन लोगों पर किया गया मामला दर्ज

मामले को लेकर इंस्पेक्टर टप्पल पंकज मिश्रा द्वारा बताया गया कि, घरबरा के अभय उर्फ भोला चौधरी, अविश व अमित निवासी टप्पल, अर्जुन व योगेश निवासी मालव, अमर उर्फ पौली, जीतू निवासी जट्टारी व अन्य 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी में कैद घटना की जांच में वर्चस्व की लड़ाई सामने आयी है। वहीं घटना में अभी तक भोला चौधरी की मौजूदगी के साक्ष्य नहीं हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़े-