India News (इंडिया न्यूज)Aligarh Saas Damad News: अलीगढ़ के होने वाले दामाद के साथ भागी सास की प्रेम कहानी में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पता चला है कि भागने से पहले वह 5 दिन तक राहुल के घर भी रुकी थी। वो भी अकेली। महिला ने अपने पति से कहा था- दामाद की तबीयत खराब है। मैं उसे देखने जा रही हूं। लेकिन तब किसी ने नहीं सोचा था कि लौटने के अगले ही दिन वह अपने होने वाले दामाद के साथ भाग जाएगी।
फिलहाल दोनों फरार हैं। पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि दोनों कहां भागे। हालांकि उनकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर के पास मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पति जितेंद्र ने बताया कि 1 मार्च को उसकी पत्नी ने कहा कि वह अपने होने वाले दामाद राहुल के घर जा रही है। क्योंकि वह बीमार है। जितेंद्र को लगा कि उसकी पत्नी सिर्फ उसका हालचाल पूछने जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही निकली। वह पांच दिन तक राहुल के घर अकेली रही।
पांच दिन बाद महिला गांव लौटी, लेकिन राहुल के साथ। राहुल ने महिला को गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास छोड़ा और फिर चला गया। उस समय किसी को कुछ शक नहीं हुआ, लेकिन अगले दिन दोनों ने भागकर सबको चौंका दिया।
महिला के पति द्वारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। डिप्टी एसपी महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के रुद्रपुर में नौकरी करने वाला राहुल दोनों की आखिरी लोकेशन थी। लेकिन पुलिस अभी तक उन्हें गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। दोनों के फोन भी बंद हैं। इस कारण अभी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है।
मामला थाना मंडराका क्षेत्र के मनोहरपुर गांव का है। यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है। घर पर उनकी पत्नी और बेटी है। बेटी की शादी छर्रा क्षेत्र के राहुल से तय हुई थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। लेकिन शादी से 9 दिन पहले दूल्हा अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया। जब दुल्हन के परिवार को इस बात का पता चला तो वे हैरान रह गए। दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हे दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई क्योंकि उसकी पत्नी 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये की नकदी लेकर भाग गई। पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी। मैंने उसके लिए दहेज का सामान जुटाया था। मैंने घर पर 5 लाख रुपये के गहने और 3 लाख रुपये की नकदी रखी थी ताकि मैं अपनी बेटी को उसकी विदाई के समय दे सकूं। लेकिन जब मैं घर आया तो मेरी पत्नी ने ऐसा काम किया कि मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है।