India News (इंडिया न्यूज), Amethi Murder Case: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर दिल को दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने एक नाबालिग लड़की की उसी के घर में जिंदा जलाकर हत्या कर दी। इस मामले में पीड़िता के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आज (गुरुवार) इस मामले में फोरेंसिक टीम जांच करने घटनास्थल पर पहुंची। यह घटना बुधवार (25 अक्टूबर) का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता जितेंद्र कुमार शुक्ल बुधवार की शाम लगभग 6 बजे घर के पास में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में गए थें। तभी उनके भतीजा रजत कुमार ने घर पर आग लगने की जानकारी दी। जिसके बाद जितेंद्र आनन-फानन में घर पुहंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने जो देखा उससे उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि उनते घर के छत पर उनकी 16 साल की बेटी शिवी आग के लपेटे में है। वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी छत से भाग रहा है। जिसके बाद पिता ने किसी तरह से आग बुझाया और बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।
पिता ने इस मामले का आरोप गांव स्थित पूरे लोहांगी निवासी फैजान व गुफरान, कस्बा निवासी प्रिंस पाल व जावेद अहमद तथा कटरा निवासी राम बहादुर यादव व तीन अज्ञात युवकों पर लगाया है। पिता का कहना है कि आरोपियों ने उनकी बेटी को जलाकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। काफी समय समझाने के बाद पीड़ित शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुआ।
घटना के बाद एएसपी हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। साथ ही स्थानीय पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किया। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिता के शिकायत पर पांच नामजद व तीन अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…