India News UP(इंडिया न्यूज),Amethi Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते दिनों दलित शिक्षक और उनके पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया था। अब इस हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस से मुठभेड़ हो गई है। इस दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। जिससे आरोपी घायल हो गया है। ये मुठभेड़ उसे समय हुआ जब पुलिस उसे हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बारामती के लिए ले जा रही थी। इस वक्त उसने दरोगा की पिस्तौल छीन कर पुलिस की और फायरिंग करने का प्रयास किया।
दाहिने पैर में लगी गोली
यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को आरोपी चंदन वर्मा को नोएडा के जेवर टोल से गिरफ्तार कर लिया। देर शाम जब पुलिस ने सुनील और उसके परिवार की हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने के लिए उसे उठाया तो उसने भागने की कोशिश की, इंस्पेक्टर की बंदूक छीन ली और गोली चलाने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई और इस मुठभेड़ में चंदन के दाहिने पैर में गोली लग गई।
टीचर सुशील समेत पूरे परिवार की थी हत्या
यह संघर्ष महानगंज थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान चंदन वर्मा को गोली लगी है। आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी तिरुवी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। पुलिस को उसके पास से एक बंदूक, एक साइकिल और कारतूस मिले। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चंदन पर अमेठी के अहुलवा भवानी में रहने वाले शिक्षक सुशील समेत अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या का आरोप है।
UP: ‘कोई बचाओ…’, देवरिया में चिल्लाती भागती रही छात्राएं और पीछा करते रहे बदमाश