India News UP (इंडिया न्यूज),Amethi Train Accident: यूपी के अमेठी में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां शौच के लिए निकले 2 श्रमिकों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। वहीं एक बाल-बाल बचा है। बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त ये दोनों मजदूर कान में ईयर फोन लगाकर जा रहे थे, जिसके कारण उन्हें ट्रेन की आवाज नहीं आई और ये हादसा हो गया।
हादसा जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर एंडी गांव के पास हुआ। दोनों मजदूर सीतापुर और लखीमपुर के रहने वाले थे और यहां बने एक खलिहान में टिन शेड लगाने आए थे।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अनाज गोदाम के मजदूर शौच करने के लिए रेल पटरी पर आये थे। उनमें से दो के कानों में हेडफोन लगे थे और वे गना सुन रहे थे। इसी समय अचानक इंटरसिटी एक्सप्रेस वहां आ गयी। हेडफोन लगाए होने के कारण उन्हें ट्रेन आने की आवाज नहीं सुनाई दी और ट्रेन ने दोनों मजदूरों को टक्कर मार दी।
हादसे से दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में मजदूर बाल-बाल बच गया, लेकिन समय रहते वह पटरी से उतर गया। स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ितों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई की। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में अशांति फैल गई और मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
UP Weather: सावधान! वाराणसी समेत यूपी के इन 15 जिलों में बारिश मचाएगी कहर
Attack On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर डाकुओं ने चाकू से 6…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी…
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अनोखा मामला सामने…
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान और…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सहयोगी जनता दल बुराड़ी…